• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. This time only 60 thousand people will be able to perform Haj
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 जून 2021 (18:18 IST)

इस बार 60 हजार लोग ही कर पाएंगे हज

इस बार 60 हजार लोग ही कर पाएंगे हज - This time only 60 thousand people will be able to perform Haj
दुबई। सऊदी अरब ने कहा है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते इस साल 60 हजार से अधिक लोगों को हज की अनुमति नहीं होगी और वे सभी स्थानीय होंगे।

सरकार द्वारा संचालित सऊदी प्रेस एजेंसी पर हज एवं उमरा मंत्रालय का हवाला देते हुए एक बयान में यह घोषणा की गई है। बयान में कहा गया है कि इस साल हज जुलाई के मध्य में शुरू होगा। इसमें 18 से 65 वर्ष की आयु के लोग हिस्सा ले सकेंगे। मंत्रालय ने कहा कि हज यात्रियों के लिए टीका लगवाना अनिवार्य है।

बयान में कहा गया है, सऊदी अरब इस बात की पुष्टि करता है कि उसने हाजियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा और उनके देशों की सुरक्षा के बारे में निरंतर विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया है।

पिछले साल, सऊदी अरब में पहले से रह रहे लगभग एक हजार लोगों को ही हज के लिए चुना गया था। सामान्य हालात में हर साल लगभग 20 लाख मुसलमान हज करते हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में बड़ी राहत, 3 महीने में सबसे कम Corona केस, 24 घंटे में 213