• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Thailand cave football team
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 जुलाई 2018 (22:23 IST)

बचाव अभियान : थाई गुफा से एम्बुलेंस रवाना हुई

बचाव अभियान : थाई गुफा से एम्बुलेंस रवाना हुई - Thailand cave football team
मेई साई। उत्तरी थाईलैंड में पानी से भरी गुफा में दूसरे चरण का बचाव अभियान सोमवार को शुरू होने के कुछ घंटे के बाद एम्बुलेंस रोशनी चमकाते हुए वहां से रवाना हो गई। इस गुफा में 2 हफ्ते से युवा फुटबॉल टीम के सदस्य फंसे हुए हैं।
 
 
एम्बुलेंस को हैलीपैड की तरफ रवाना किया गया, जहां से कुछ ही देर बाद हेलीकॉप्टर ने भीड़ द्वारा खुशी जताए जाने के बीच वहां से उड़ान भरी। यही प्रक्रिया रविवार को भी उस 1 लड़के के साथ की गई थी, जब पहले प्रयास में 4 लड़कों को बचाया गया था। इस गुफा में 12 लड़के और उनके प्रशिक्षक फंसे हुए थे।
 
चिआंग राई के कार्यकारी गवर्नर नरोंगसाक ओसोटानकोर्न ने बताया कि दूसरे चरण का अभियान पूर्वाह्न 11 बजे सुबह शुरू हुआ था और अधिकारियों को उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में अच्छी खबर मिलेगी। वर्तमान में गुफा में टीम के कोच सहित 9 लोग फंसे हैं।
 
नरोंगसाक ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सभी स्थितियां उतनी ही अच्छी हैं जितनी रविवार को थी। अधिकारियों ने बताया कि वे लोग सोमवार को तेजी से काम करेंगे, क्योंकि उन्हें बारिश की आशंका है।
 
अधिकारी 11-16 साल के बीच के किशोरों को गुफा से निकालने का प्रयास कर रहे हैं, जो चिआंन राई प्रांत में स्थित है। कर्मचारी 24 घंटे पंप के जरिए गुफा से पानी बाहर निकालने के लिए मशक्कत कर रहे हैं और अधिकारियों ने बताया कि रातभर में बारिश के बाद भी गुफा के अंदर जलस्तर नहीं बढ़ा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत को अपना खुद का विमान बनाना चाहिए : एएस किरन कुमार