• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Tension between the two countries after the sighting of a Chinese balloon in the American territory
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 फ़रवरी 2023 (01:40 IST)

अमेरिकी क्षेत्र में चीनी गुब्बारा दिखने के बाद दोनों देशों के बीच तनातनी

अमेरिकी क्षेत्र में चीनी गुब्बारा दिखने के बाद दोनों देशों के बीच तनातनी - Tension between the two countries after the sighting of a Chinese balloon in the American territory
वॉशिंगटन। अमेरिका के हवाई क्षेत्र में चीनी गुब्बारा दिखाई देने के बाद दोनों देशों के बीच तनातनी और बढ़ गई है। हालांकि इस घटना के प्रतिक्रिया स्वरूप ब्लिंकन ने अपनी बीजिंग की यात्रा स्थगित की। हालांकि चीन ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया है। 
 
इससे पहले अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने बताया कि अमेरिका के हवाई क्षेत्र में एक कथित चीनी जासूसी गुब्बारा देखा गया, जिसका आकार ‘तीन बसों’ के बराबर बताया जा रहा है। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की चीन यात्रा से कुछ दिन पहले यह घटना हुई है। पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि अमेरिकी सरकार को एक जासूसी गुब्बारे का पता चला है और उस पर नज़र रखी जा रही है, जो अभी अमेरिका के हवाई क्षेत्र में उड़ रहा है।
 
उन्होंने कहा कि गुब्बारे को बृहस्पतिवार को मोंटाना में देखा गया था और इसका आकार ‘तीन बसों के बराबर’ बताया जा रहा है। गुब्बारे के बारे में पता चलते ही अमेरिकी सरकार ने संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि गुब्बारा वाणिज्यिक हवाई क्षेत्र से काफी ऊंचाई पर है और इससे जमीन पर लोगों को कोई खतरा नहीं है।
 
अधिकारियों ने बताया कि ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिली और अमेरिकी उत्तरी कमान के जनरल ग्लेन वैनहर्क ने जमीन पर लोगों की सुरक्षा को संभावित खतरे के मद्देनजर ‘त्वरित कार्रवाई’ करने को कहा। अधिकारी ने कहा- अभी तक हमें पता चला है कि गुब्बारे का इस्तेमाल खुफिया जानकारी हासिल करने के मकसद से किया गया। संवेदनशील सूचनाओं को विदेशियों के हाथ लगने से रोकने के लिए हम कार्रवाई कर रहे हैं।
 
क्या कहा चीन ने : दूसरी ओर, चीन का कहना है कि अमेरिकी हवाई क्षेत्र के ऊपर देखा गया गुब्बारा ‘नागरिक हवाई जहाज’ है, जिसका इस्तेमाल शोध के लिए किया गया था और वह दिशा भटक गया। चीन ने इस पर खेद व्यक्त किया। इससे पहले चीन ने कहा था कि चीन ने कहा कि वह अमेरिका के ऊपर जासूसी गुब्बारे उड़ने की खबरों पर गौर कर रहा है। उसने कहा कि वह कानून का पालन करता है और उसकी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने की कोई मंशा नहीं है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala