मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Taliban
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (11:52 IST)

तालिबान की धमकी, तेज करेगा हमले, बढ़ाएगा राजनीतिक आधार

तालिबान की धमकी, तेज करेगा हमले, बढ़ाएगा राजनीतिक आधार - Taliban
इस्लामाबाद। तालिबान ने वसंत के दौरान किए जाने वाले अपने हमलों को शुरू करने की शुक्रवार को घोषणा कर दी है। इसके साथ ही उसने कहा है कि वह गठबंधन एवं अफगान बलों पर सैन्य हमले करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ देश में राजनीतिक आधार भी बनाएगा।
 
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ई-मेल पर जारी एक बयान में हमले की घोषणा की। इसमें कहा गया कि देश के आधे से अधिक हिस्से पर तालिबान का कब्जा है। अपने इस दावे की पुष्टि के लिए तालिबान ने अफगान पुनर्निर्माण के लिए वॉशिंगटन के विशेष महानिरीक्षक की फरवरी में आई रिपोर्ट का उल्लेख किया।
 
उस रिपोर्ट में कहा गया था कि पिछले साल अफगानिस्तान के 407 जिलों के सिर्फ 52 प्रतिशत पर अफगान सरकार का कब्जा या प्रभाव था। यह इससे पूर्व सरकार के नियंत्रण वाले 63.4 प्रतिशत हिस्से से कम है।
 
तालिबान ने इस साल के हमले को ‘ऑपरेशन मंसूरी’ का नाम दिया है। यह पिछले साल अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए तालिबानी नेता के नाम पर है। 
ये भी पढ़ें
महिला मौलवियों ने जारी किए दुर्लभ किस्म के फतवे