गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. SpiceJet plane lands in Karachi
Written By
Last Updated :कराची , बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (10:43 IST)

दुबई जा रहे विमान की कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

दुबई जा रहे विमान की कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग - SpiceJet plane lands in Karachi
SpiceJet plane lands in Karachi : अहमदाबाद से दुबई (Ahmedabad to Dubai) के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट (SpiceJet) के एक विमान को आपात चिकित्सकीय कारण से कराची के जिन्ना (Jinnah) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्पाइसजेट की उड़ान एसजी-15 को मंगलवार रात करीब 9.30 बजे यहां आपात स्थितियों में उतरा गया और एक यात्री को चिकित्सा सहायता दी गई।
 
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि बोइंग-737 विमान अहमदाबाद से दुबई जा रहा था तभी 27 वर्षीय यात्री धारवाल धर्मेश को संभवत: दिल का दौरा पड़ा और उसे चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि सीएए की एक मेडिकल टीम ने यात्री को आपात चिकित्सा सहायता दी। यात्री का शुगर लेवल गिर गया था और दिल की धड़कन असामान्य थीं।
 
अधिकारी ने कहा कि उपचार के बाद यात्री ठीक हो गया है। विमान में ईंधन भर दिया गया है और अब वह दुबई के लिए उड़ान भरेगा। इससे पहले मंगलवार को नई दिल्ली में एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा था कि अहमदाबाद से दुबई के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि 5 दिसंबर 2023 को स्पाइसजेट बोइंग-737 विमान संचालन उड़ान एसजी-15 (अहमदाबाद-दुबई) को आपात चिकित्सा कारणों से कराची की ओर मोड़ा गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, लगातार 7वें सत्र में जारी रही तेजी