• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Southern California
Written By
Last Modified: रविवार, 3 फ़रवरी 2019 (16:28 IST)

दक्षिणी कैलिफोर्निया में आया शक्तिशाली तूफान

दक्षिणी कैलिफोर्निया में आया शक्तिशाली तूफान - Southern California
लॉस एंजिल्स। कैलिफोर्निया में शनिवार को एक बार फिर शक्तिशाली तूफान आया जिससे प्रमुख राजमार्ग बंद हो गए हैं।
 
 
दक्षिणी कैलिफोर्निया में आकस्मिक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि तूफान से निचले क्षेत्रों में 4 इंच से ज्यादा बारिश हुई है और पहाड़ी क्षेत्रों में कई फुट तक बर्फबारी हुई है। यहां सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं।
 
सांता बारबरा काउंटी में 128 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। उन क्षेत्रों में तूफान की वजह से कई पेड़ उखड़ गए हैं और बिजली के खंभे भी नीचे गिर गए हैं। काउंटी के लोगों को वहां से निकलने का आदेश दिया गया है। नेशनल वेदर सर्विस ने कहा कि यह एक खतरनाक स्थिति है। इसके अलावा विभाग ने भारी बारिश की भी आशंका जताई है। (भाषा)