• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. sex make the die earlier
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 जनवरी 2018 (15:05 IST)

सेक्स लेता है नर सांपों की जान

सेक्स लेता है नर सांपों की जान - sex make the die earlier
मैनिटोबा, कनाडा। सेक्स (सहवास) जहां इंसान के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि यह किसी के लिए प्यार जताने का तरीका होता है तो यह किसी के लिए यह दवा है। यह हमारे लिए जरूरी शारीरिक क्रिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही सहवास कई प्राणियों की जान भी ले सकता है।
 
कनाडा के मैनिटोबा में सांपों की एक प्रजाति पाई जाती है, जिसका नाम गार्टर स्नेक्स है। इन स्नेक्स के शरीर का हिस्सा भूरा-पीला और हल्का लाल (नर) होता है। जबकि मादा की खाल सिर्फ भूरी और पीली होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन नर स्नेक्स की जीवन अवधि मादा के मुकाबले कम होती है। 
 
इसका कारण उनका अधिक सहवास करना होता है। ये स्नेक्स सैकड़ों की संख्या में एक मादा पर टूट पड़ते हैं। अतिसक्रिय होकर ये गुच्छे बनाते हैं और फिर उनके साथ सहवास की क्रिया को अंजाम देते हैं। एक मादा पर नर स्नेक्स काफी देर तक लिपटे रहते हैं।
 
नर स्नेक्स मादा के मुकाबले जल्दी परिवक्व हो जाते हैं। वे आठ माह तक बिल में रहते हैं। ऐसा बताया जाता है कि ये स्नेक्स बगैर खाए पिए ही बिल में वक्त गुजार सकते हैं। जब वसंत ऋतु आती है, तो वे बाहर निकलते हैं और सहवास में जुट जाते हैं। 
 
ऐसा बताया जाता है कि एक मादा गार्टर स्नेक के साथ सैकड़ों नर सहवास करते हैं। सिडनी यूनिवर्सिटी के क्रिस्टोफर फ्रीजेन ने इस बारे में बताया कि मादा स्नेक्स बिल के आसपास ही रहती हैं। एक से तीन दिन तक वे नर स्नेक्स के संग सहवास करती हैं। उसमें से बहुत कम ही नर स्नेक्स होते होंगे, जो एक हफ्ता या फिर 21 दिन जी पाते होंगे। 
ये भी पढ़ें
दावोस में प्रधानमंत्री मोदी...