रूसी हवाई हमले से सीरिया में 12 कमांडर और 50 रक्षकों की मौत
मास्को। रूस ने बुधवार को कहा कि उसके हवाई हमले में सीरिया में नुसरा फ्रंट के 12 फील्ड कमांडर और 50 रक्षक मारे गए हैं तथा फ्रंट का मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गया है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सेना की खुफिया एजेंसियों द्वारा नुसरा फ्रंट के नेताओं की बैठक और उसकी जगह की जानकारी मिलने के बाद यह हवाई हमला किया गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेकोव ने एक बयान में कहा कि इस हमले में नुसरा फ्रंट का मुखिया अबू मोहम्मद अल गोलानी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका एक हाथ कट गया है।
कोनाशेकोव ने कहा कि विभिन्न सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अबू मोहम्मद की हालत नाजुक है। उन्होंने कहा कि हमले में नुसरा फ्रंट के 12 फील्ड कमांडर और 50 रक्षक भी मारे गए हैं। (वार्ता)