• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Riots break out in Brussels after Belgium's defeat in Qatar
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 नवंबर 2022 (08:54 IST)

कतर में बेल्जियम की हार के बाद ब्रसेल्स में दंगे भड़के, कई वाहन फूंके, आगजनी और तोड़फोड़

Riots
फोटो:  ट्विटर 
बेल्जियम की कतर से हार के बाद वहां ब्रसेल्स में दंगे भड़क गए हैं। फैंस और प्रदर्शनकारियों ने कई वाहन फूंके और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की और गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया।

दरअसल, फीफा वर्ल्ड कप में रविवार को एक बड़ा उलटफेर हुआ है। बेल्जियम की टीम को मोरक्को ने दो गोल से हरा दिया। मोरक्को के लिए पहला गोल रूमान साइस और दूसरा गोल ज़कारिया अबूखलाल ने किया। इस जीत के बाद जहां मोरक्को अंतिम 16 की रेस में दूसरे पायदान पर आ गई है। वहीं उसने बेल्जियम की अंतिम 16 की राह को मुश्किल कर दिया है।

इधर रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोसी देश नीदरलैंड में पुलिस ने कहा कि रॉटरडैम शहर में भी हिंसा भड़क उठी। अधिकारियों ने 500 फुटबॉल समर्थकों के एक समूह को तितर-बितर करने की कोशिश की, जिन्होंने आतिशबाजी और कांच के साथ पुलिस पर पथराव किया।

हालांकि बेल्जियम की हार तो कतर में हुई थी, लेकिन इस हार का असर वहां से हज़ारों किलोमीटर दूर बेल्जियम की राजधानी ब्रसल्स में दिखाई दिया। बेल्जियम की हार के बाद ब्रसल्स की गलियों में हिंसा फैल गई। प्रदर्शनकारियों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की और गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया।

हिंसा को काबू करने के लिए पुलिस ने ब्रसेल्स के मध्य हिस्सों को सील कर दिया और वाटर कैनन को तैनात किया। हिंसा करने वालों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि कुछ फैन्स लाठियों से लैस थे और एक पत्रकार आतिशबाजी के कारण घायल हो गया। दर्जनों दंगाइयों ने एक कार को पलट कर आग के हवाले कर दिया, इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगा दी और कारों पर ईंट-पत्थर फेंके।

ब्रसेल्स के मेयर फिलिप क्लोज़ ने लोगों से शहर के मध्य हिस्से से दूर रहने का आग्रह किया और कहा कि अधिकारी सड़कों पर व्यवस्था बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। यहां तक कि पुलिस के आदेश के बाद मेट्रो और ट्राम यातायात भी रोकना पड़ा। लगभग 100 पुलिस अधिकारियों को लामबंद किया गया था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हिंसा के दौरान कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस बीच, हिंसा को फैलने से रोकने के लिए मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया और सड़कों को जाम कर दिया गया।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
कच्छ में केजरीवाल को झटका, अबडासा सीट के प्रत्याशी ने किया भाजपा का समर्थन