• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 18 लोगों की मौत के बावजूद म्यांमार में प्रदर्शनकारी फिर सड़कों पर उतरे
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 मार्च 2021 (15:30 IST)

18 लोगों की मौत के बावजूद म्यांमार में प्रदर्शनकारी फिर सड़कों पर उतरे

Myanmar | 18 लोगों की मौत के बावजूद म्यांमार में प्रदर्शनकारी फिर सड़कों पर उतरे
यांगून। देश में 1 दिन पहले सुरक्षा बलों की गोलीबारी में कम से 18 लोगों की मौत की खबरों के बावजूद सोमवार को म्यांमार के सबसे बड़े शहर यांगून में सैन्य तख्तापलट के विरोध में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने आज उन पर आंसू गैस के गोले दागे।

प्रदर्शनकारी शहर में लेदान सेंटर चौराहे पर जुटने का प्रयास कर रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी घटनास्थल से इधर-उधर भागते हुए और गैस के प्रभाव से बचने के लिए चेहरे के धुलने का प्रयास करते हुए दिखे।
स्वतंत्र 'म्यांमार नाऊ' समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक राजधानी नेपीता में पद से हटाई गईं देश की नेता आंग सान सू की सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश हुईं। इसमें कहा गया कि कथित तौर पर अशांति भड़काने के लिए उन पर दंड संहिता की धारा 505 (बी) के तहत आरोप तय किए गए हैं। अदालत की पेशी से जुड़े अन्य विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं हो पाए।
 
सू की पर पहले से ही 2 अन्य आरोप हैं जिनमें से एक बिना पंजीकरण के आयातित वॉकी-टॉकी रखने का है और दूसरा कोरोनावायरस संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए लोगों की भीड़ सीमित रखने के लिए प्राकृतिक आपदा प्रबंधन कानून के तहत जारी आदेश का उल्लंघन करने से संबंधित है।
सू की (75) को शुरू में सेना द्वारा नेपीता में उनके आवास में हिरासत में रखा गया था लेकिन नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के उनके साथी सदस्यों ने कहा कि उन्हें अब कहां रखा गया है, इस बारे में चीजें स्पष्ट नहीं हैं। उनके खिलाफ आरोपों से जुंटा द्वारा 1 साल के अंदर चुनाव कराने के वादे पर अमल होने की स्थिति में चुनाव लड़ने का रास्ता कानूनी रूप से बंद हो जाएगा। 1 फरवरी को तख्तापलट होने के बाद सू की की निर्वाचित सरकार को फिर से बहाल किए जाने की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के दौरान रविवार को यांगून में पुलिस गोलीबारी में कम से कम 5 प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की खबर है। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)
 
ये भी पढ़ें
Vaccination Ground Report : भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री,ग्वालियर में सांसद और जबलपुर में संतों ने लगवाई वैक्सीन