• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. President Ranil Wickremesinghe's statement on India's cooperation
Last Modified: कोलंबो , शनिवार, 22 जून 2024 (19:53 IST)

राष्ट्रपति विक्रमसिंघे बोले- आर्थिक संकट से उबरा श्रीलंका, भारत के वित्तीय सहयोग को दिया श्रेय

Ranil Wickremesinghe
President Ranil Wickremesinghe's statement on India's cooperation : श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने शनिवार को कहा कि श्रीलंका आर्थिक संकट के 2 कठिन वर्षों से उबर पाया है और यह भारत से मिले 3.5 अरब डॉलर के वित्तीय सहयोग के कारण संभव हो पाया है। विक्रमसिंघे ने भारत के साथ मजबूत साझेदारी बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
कोलंबो में 20-22 जून तक आयोजित 31वीं अखिल भारतीय साझेदार बैठक को संबोधित करते हुए विक्रमसिंघे ने कहा कि नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए अपनी पिछली भारत यात्रा के दौरान उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साझेदारी के प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की थी।
 
वह सब चुका दिया जाएगा : उन्होंने कहा, दो मुश्किल वर्षों से गुजरने के बाद, मुझे यह स्वीकार करना होगा कि यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि भारत ने हमें 3.5 अरब डॉलर का ऋण दिया था। वह सब चुका दिया जाएगा। विक्रमसिंघे ने कहा कि पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा उन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है जिस पर दोनों देश संयुक्त रूप से काम करेंगे।
 
श्रीलंका ने कई प्रस्तावों पर की चर्चा : उन्होंने कहा, पिछले सप्ताह जब मैं दिल्ली में था, तो मैंने प्रधानमंत्री मोदी से उस संयुक्त कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की जरूरत पर चर्चा की, जिस पर हमने फैसला किया है, सहमति जताई है। इसलिए प्रमुख कार्यक्रमों की पहचान हो गई है। उन्होंने कहा कि श्रीलंका ने कई प्रस्तावों पर चर्चा की है। विक्रमसिंघे ने कहा, पहला है श्रीलंका और भारत के बीच ग्रिड इंटरकनेक्शन, ताकि पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा भारत को भेजी जा सके, जहां आप सभी को इसकी बहुत जरूरत है।
विक्रमसिंघे ने कहा, हमारे पास सामपुर सौर ऊर्जा परियोजना है, जो अंतरसरकारी परियोजना है, और एक तीन-द्वीप परियोजना है, जहां हम उम्मीद करते हैं कि जुलाई में शिलान्यास हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त श्रीलंका और भारत के बीच भूमि संपर्क स्थापित करने की परियोजना पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
New Telecommunications Act : खत्म होंगे ब्रिटिश काल के अधिनियम, कनेक्टिविटी का शुरू होगा नया युग