गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. PM Modi meets with Russian President Putin
Written By
Last Modified: जोहानिसबर्ग , शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (09:37 IST)

बहुत गहरी है भारत और रूस की दोस्ती, आधी रात तक चली मोदी और पुतिन की मुलाकात

बहुत गहरी है भारत और रूस की दोस्ती, आधी रात तक चली मोदी और पुतिन की मुलाकात - PM Modi meets with Russian President Putin
जोहानिसबर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स सम्मेलन से इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता की और कहा कि भारत तथा रूस के बीच दोस्ती बहुत गहरी है।
 
गौरतलब है कि इससे पहले मोदी और पुतिन की पिछली अनौपचारिक मुलाकात रूस के सोच्चि में हुई थी। दोनों नेता जून में चीन के छिगंदाओ प्रांत में आयोजित शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन सम्मिट से इतर भी मिले थे।
 
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, राष्ट्रपति पुतिन के साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत और रचनात्मक चर्चा हुई। रूस के साथ भारत की दोस्ती बहुत गहरी है और हमारे देश विभिन्न क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करते रहेंगे।'
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बाद में ट्वीट में कहा कि दोनों नेताओं ने आपसी हितों खासतौर से व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा और पर्यटन संबंधी द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने बताया कि मोदी - पुतिन की बैठक स्थानीय समयानुसार आधी रात को खत्म हुई।
 
मई में सोच्चि में मुलाकात के दौरान भारत और रूस ने अपनी कूटनीतिक साझेदारी को 'विशेषाधिकार कूटनीतिक साझेदारी' में बदला था।
 
मोदी दो दिवसीय ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को जोहानिसबर्ग पहुंचे। इस बार सम्मेलन की थीम 'ब्रिक्स इन अफ्रीका' है।
 
ब्रिक्स की स्थापना 2009 में हुई थी और पांच देश ब्राजील, रूस, भारत, चीन तथा दक्षिण अफ्रीका इसके सदस्य हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर के दामन पर लगे ऑनर किलिंग के धब्बे, पति को बचाने खूब लड़ी पत्नी लेकिन...