बांग्लादेश में महंगाई से हाहाकार, 51.7 प्रतिशत महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
ढाका। बांग्लादेश में महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है। देश में पेट्रोल डीजल के दाम 51.7 फीसदी बढ़ गए। इस बीच यहां 3 साल के सबसे बड़े बिजली संकट की भी खबरें आ रही है।
बांग्लादेश में फिलहाल पेट्रोल के दाम 130 टका प्रति लीटर है जबकि डीजल के दाम 114 टका प्रति लीटर है। केरोसीन के दाम भी 80 से बढ़कर 114 टका प्रति लीट हो गए। यह देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में सबसे बड़ी वृद्धि है। अब तक की सबसे बड़ी कीमतें बढ़ने के बाद पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ नजर आ रही है।
कहा जा रहा है कि प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की कमी से यहां बिजली गुल हो गई है। इसे पिछले 3 सालों में सबसे बड़ा बिजली संकट बताया जा रहा है।
बांग्लादेश के बिजली, ऊर्जा और खनिज संसाधन राज्य मंत्री नसरूल अहमद ने बताया कि नई कीमतें लोगों के लिए असहनीय होगी लेकिन हमारे पास कोई विल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि कम दाम पर ईंधन बेचने की वजह से बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन को फरवरी से जुलाई के बीच 8,014.51 टका का नुकसान हुआ है।
इस बीच चीन के विदेश मंत्री यांग यी आज बांग्लादेश के पीएम शेख हसीना से मुलाकात की। आर्थिक संकट के बीच दोनों देशों में 4 अहम समझौते हुए। इनमें आपदा प्रबंधन भी शामिल है।