डॉग के लिए बने इस परफ्यूम की कीमत और खासियत जानकर हैरान हो जाएंगे
दुनिया में परफ्यूम तो कई तरह के आपने सुने होंगे। कई ब्रांड और कई तरह की कीमत। लेकिन इन दिनों एक परफ्यूम अपनी कीमत और इसके पीछे की कहानी को लेकर चर्चा में है। दरअसल, इतालवी लक्जरी ब्रांड डोल्से एंड गब्बाना (Dolce & Gabbana) ने अरबपति फैशन डिजाइनर डोमेनिको डोल्से के कुत्ते फेफे से इंस्पायर होकर एक डॉग परफ्यूम (Dog Perfume) फेफे (Fefe) लॉन्च किया है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसकी कीमत हजारों में है। कुत्तों के लिए अल्कोहल-फ्री ये परफ्यूम लगभग 99 यूरो (9,000 रुपए) है।
क्या है ऐसा खास : रिपोर्ट के मुताबिक इसकी खुशबू में इलंग इलंग, कस्तूरी और चंदन के ताज़ा और नाजुक तत्वों का मिश्रण है। यह शानदार डॉग परफ्यूम एक हरे रंग की बोतल में आता है और इसमें गोल्ड प्लेटेड पंजा भी बना है। ब्रांड ने बोतल के बारे में बताया, "यह खुशबू एक चमकदार हरे रंग की लैक्क्वेर्ड ग्लास की बोतल में रखी गई है, जो एक रेड मेटल कैप और एक कीमती 24-कैरेट गोल्ड प्लेटेड पंजे से सजी है।
कैसे लगाएं ये परफ्यूम : कुत्तों के मालिकों को सलाह दी गई है कि वे अपने हाथों पर परफ्यूम स्प्रे करें और फिर कुत्ते के फर को शरीर के बीच से पूंछ की ओर रगड़ें ताकि एक मीठी सी सुगंध उन्हें मिले। डोल्से एंड गब्बाना ने बताया कि इसके निर्माण के दौरान किसी भी जानवर के साथ किसी तरह की बर्बरता नहीं की गई है।
Edited by Navin Rangiyal