गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pastor Abuse Case, Call
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 अगस्त 2018 (13:55 IST)

पादरी दुर्व्यवहार मामला, हॉटलाइन के पास आईं 400 से अधिक कॉल

पादरी दुर्व्यवहार मामला, हॉटलाइन के पास आईं 400 से अधिक कॉल - Pastor Abuse Case, Call
हारिसबर्ग। अभियोजकों का कहना है कि पेनसिल्वेनिया के रोमन कैथोलिक डायोसिस के तहत आने वाले पादरियों द्वारा बच्चों के यौन शोषण से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए स्थापित की गई हॉटलाइन में पिछले छह दिन में चार सौ से अधिक कॉल आई हैं।


अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि एजेंट सभी कॉल का जवाब दे रहे हैं और तथ्यों का आकलन कर रहे हैं। प्रवक्ता जो ग्रेस ने कहा कि एजेंटों को आगे कार्यालय के वकीलों से विचार-विमर्श करना होगा।

चर्च अधिकारियों ने कहा कि पादरियों के दुर्व्यवहार से जुड़ी 900 पन्नों वाली रिपोर्ट जो पिछले सप्ताह सार्वजनिक की गई है, उसमें लगाए गए कई आरोप दशकों पुराने हैं और वो बदलाव किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनका कार्यालय मिलने वाली सूचनाओं को न ही बता सकता और न ही उन्हें वर्गीकृत कर सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नवजोत सिंह सिद्धू की सफाई, गले पड़ी मुसीबत पर कुछ इस तरह बोले...