• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. pakistani donkey demand in china
Last Updated : गुरुवार, 13 जून 2024 (13:00 IST)

पाकिस्‍तान में हुए 59 लाख गधे, चीन में बढ़ी गधों की डिमांड, क्‍या है गधों का इम्युनिटी कनेक्‍शन?

पाकिस्‍तान में हुए 59 लाख गधे, चीन में बढ़ी गधों की डिमांड, क्‍या है गधों का इम्युनिटी कनेक्‍शन? - pakistani donkey demand in china
  • पाकिस्‍तान में 5 साल में हुए 59 लाख गधे
  • कहां काम आता है गधों की खाल में मौजूद जिलेटिन
  • दुनिया में सबसे ज्‍यादा 90 लाख गधे चीन में हैं
पाकिस्‍तान में गधों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। अब वहां गधों की संख्‍या 59 लाख हो गई। इसके पहले वहां 58 लाख गधे थे, लेकिन पिछले कुछ समय में ही पाकिस्‍तान में एक लाख गधे बढ़ गए हैं। खास बात है कि गधों की बढ़ती  संख्‍या से पाकिस्‍तान खुश है। वहीं दूसरी तरफ चीन भी पाकिस्‍तान के गधों को खूब पसंद कर रहा है।

दरअसल, गधों की बढ़ती संख्‍या शहबाज सरकार के लिए खुशी की खबर है। क्‍योंकि पिछले 5 साल में पाकिस्‍तान में गधों की संख्‍या लगातार बढ रही है। पहले जानते हैं किस तरह पाकिस्‍तान में गधों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है।

साल  संख्या
2019-20 55 लाख
2020-21 56 लाख
2021-22 57 लाख
2022-23 58 लाख
2023-24 59 लाख

पाकिस्तान को क्‍यों बढ़ रहे गधे?
बता दें कि पाकिस्‍तान के आर्थिक हालात बेहद खराब है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। ऐसे में वहां गधों की संख्‍या में हो रहा इजाफा पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था के लिए राहत का काम कर रही है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में गधों की बहुत बड़ी भूमिका है। पाकिस्तान गधों की निर्यात के साथ खेती और दूसरे कामों में इस्तेमाल करता है। पाकिस्तान गधों को निर्यात कर भारी भरकम पैसा कमाता है। जिससे पाकिस्‍तान के डूबत को तिनके का सहारा हो रहा है।

चीन को क्‍यों पसंद है पाकिस्‍तानी गधे : दूसरी तरफ पाकिस्तानी गधों की सबसे ज्यादा डिमांड चीन में है। अब सवाल उठता है चीन में पाकिस्तानी गधों की इतनी मांग क्यों है। दरअसल, चीन में गधे की खाल की मांग बहुत ज्यादा है। गधों की खाल से बने उत्पादों की चीन में डिमांड ज्यादा है। गधों की खाल में जिलेटिन प्रोटीन की ज्यादा मात्रा होती है। जिलेटिन प्रोटीन का शक्तिवर्धक दवाइयों में इस्तेमाल होता है। 2019 में गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक जिलेटिन में इम्युनिटी को बढ़ावा देने वाले गुण होते हैं।

कितने गधे चीन को भेजता है पाकिस्‍तान : पाकिस्तान हर साल चीन को करीब 5 लाख गधे बेचता है और एक गधे की कीमत 15-20 हजार रूपए होती है। पाकिस्तान सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था में मदद करने के लिए गधों का निर्यात करने के इरादे से पंजाब प्रांत के ओकारा जिले में 3,000 एकड़ से अधिक का एक फार्म भी स्थापित किया था।

ऐसे गधों से करता है कमाई : पाकिस्तान दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी गधों की आबादी वाला देश है। वो चीन को गधों का निर्यात करके लाखों कमाने की योजना पर काम कर रहा है। गधों की सबसे ज्यादा आबादी चीन में है। जिनपिंग के देश चीन में 90 लाख से ज्यादा गधे हैं। चीन पहले अपने गधों का स्टॉक नाइजर और बुर्किना फासो से आयात करता था। लेकिन इन दोनों देशों पर प्रतिबंध लगने के बाद चीन पाकिस्तान से गंधे मंगा रहा है।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
NEET exam : कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, मामले से 24 लाख छात्र प्रभावित