गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. pakistani channel geo tv back on air after a deal with military and its demand to amend political coverage
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018 (13:59 IST)

सेना के साथ 'डील' के बाद ऑन-एयर हुआ जियो चैनल

सेना के साथ 'डील' के बाद ऑन-एयर हुआ जियो चैनल - pakistani channel geo tv back on air after a deal   with military and its demand to amend political coverage
कराची। पाकिस्तान का मशहूर टीवी चैनल जियो अब फिर से ऑन-एयर हो गया है। उस पर लगा बैन अब हटा लिया गया है। समझा जाता है कि जियो टीवी, पाकिस्तान के मिलिट्री नेतृत्व के खिलाफ जा रहा था, जिसके बाद पाकिस्तान के कुछ इलाकों में इसे बैन कर दिया गया।
 
हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के सैन्य नेतृत्व के साथ हुई 'एक डील' के बाद जियो टीवी पर लगा बैन हटा लिया गया है। कहा जा रहा है कि इस डील (सौदेबाजी के तहत) जियो टीवी को अपनी राजनीतिक कवरेज का तरीका बदलना होगा। 
 
कहा जा रहा है कि मार्च में पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में चैनल को ऑफ एयर किए जाने के बाद सेना के शीर्ष अधिकारियों ने चैनल पर दबाव डाला था कि वह निष्कासित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की कवरेज को न दिखाए और पाक सेना व सुप्रीम कोर्ट की किसी भी तरह की आलोचना भी बंद कर दे। 
 
हालांकि जियो टीवी के प्रमुख इमरान असलम ने इस मामले में सैन्य नेतृत्व की संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं दिया। 
ये भी पढ़ें
न्यायाधीशों के खिलाफ महाभियोग पर सुप्रीम कोर्ट नाराज