• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistani army, Russian Mountaineers
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 जुलाई 2018 (17:02 IST)

पाकिस्तानी सेना ने रूसी पर्वतारोही को बचाया, ग्लेशियर गिरने से एक की मौत

पाकिस्तानी सेना ने रूसी पर्वतारोही को बचाया, ग्लेशियर गिरने से एक की मौत - Pakistani army, Russian Mountaineers
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की थलसेना ने मंगलवार को कहा कि उसने उत्तर में एक पर्वत चोटी पर फंसे एक रूसी पर्वतारोही को सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की है। उसके साथी पर्वतारोही की पिछले सप्ताह गिरने की वजह से मौत हो गई थी।


सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एक हेलीकॉप्टर की मदद से एलेक्जेंडर गुकोव को लातोक से 6,294 मीटर की ऊंचाई से निकाला गया। थलसेना ने मौसम संबंधी प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण इसे ‘साहसिक बचाव’ करार दिया है।

इससे पहले उसके छह प्रयास विफल रहे थे। पाकिस्तान के अल्पाइन क्लब के सचिव कर्रार हैदरी ने बताया कि चढ़ाई अभियान के दौरान गुकोव के साथी सर्गेई ग्लाजुनोव की 26 जुलाई को बियाफो ग्लेशियर से गिरने के कारण मौत हो गई थी।
ग्लाजुनोव और गुकोव दोनों खराब मौसम की वजह से ग्लेशियर पर फंस गए थे। थलसेना ने कहा है कि गुकोव को स्कारदु के एक सैन्य अस्पताल में ले जाया गया है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सिर्फ एक कॉल पर‍ मिलेगा चोरी या गुम हुआ मोबाइल, आप जानते हैं सरकार की नई सुविधा