पाकिस्तान ने फिर किया गौरी मिसाइल का सफल परीक्षण, 6 दिन में दूसरी बार टेस्टिंग
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल अबाबील हथियार प्रणाली के उड़ान परीक्षण के एक सप्ताह बाद मंगलवार को गौरी हथियार प्रणाली का सफल प्रशिक्षण परीक्षण किया। परीक्षण का उद्देश्य सेना रणनीतिक बल कमान (ASFC) की अभियानगत और तकनीकी तैयारी का परीक्षण करना है।
परीक्षण पर कमांडर एएसएफसी, रणनीतिक बलों के वरिष्ठ अधिकारियों, वैज्ञानिकों और रणनीतिक संगठन के इंजीनियरों ने नजर रखी।
मंगलवार को गौरी हथियार प्रणाली का प्रशिक्षण परीक्षण ऐसे समय हुआ जब अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए संबंधित वस्तुओं की आपूर्ति को लेकर तीन चीनी कंपनियों पर कुछ दिन पहले प्रतिबंध लगा दिया था।
इस्लामाबाद के सैन्य आधुनिकीकरण कार्यक्रम के लिए चीन हथियारों और रक्षा उपकरणों का मुख्य आपूर्तिकर्ता रहा है।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, अंतरिम प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ और सैन्य प्रमुखों ने प्रशिक्षण परीक्षण की सफलता पर भाग लेने वाले सैनिकों, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी। इससे पहले 18 अक्टूबर को पाकिस्तान ने अबाबील हथियार प्रणाली का सफल उड़ान परीक्षण किया था।