Pakistan ने टेके घुटने, PM शहबाज शरीफ बोले- 'अब नहीं लड़ सकते भारत से कोई जंग...'
pakistani pm shehbaz sharif : पाकिस्तान भारत को जंग की गीदड़ भभकियां देता था, लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है और वह भारत से बातचीत के लिए बेताब नजर आ रहा है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि अब भारत से जंग नहीं लड़ी जा सकती है।
पाकिस्तान में जारी गंभीर आर्थिक संकट के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत से बातचीत की पेशकश की है। पीएम शरीफ ने भारत का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा कि युद्ध कोई विकल्प नहीं है और वह अपने पड़ोसी देश से बात करने के लिए तैयार हैं।
पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस्लामाबाद में पाकिस्तान खनिज शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि हमें किसी से कोई शिकायत नहीं है, हमें अपना ख्याल रखना है और अपने देश का निर्माण करना है। यहां तक कि अपने पड़ोसी के साथ भी, हम बात करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते वे मामलों पर चर्चा करने में गंभीर हों।
कितने युद्ध हुए : 1947 में दोनों देशों की आजादी के बाद से लेकर अब तक तीन युद्ध हो चुके हैं। पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंक की फैक्टरी चलाता है। वर्तमान की बात करें तो दोनों देशों में कड़वाहट इस कदर बढ़ चुकी है कि दोनों देशों के बीच हर तरह की बातचीत बंद है। Edited By : Sudhir Sharma