• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korean nuclear test site, Kim Jong Un, Donald Trump
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 मई 2018 (12:56 IST)

उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण स्थल बंद करेगा, अब भी चिंतित है दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण स्थल बंद करेगा, अब भी चिंतित है दक्षिण कोरिया - North Korean nuclear test site, Kim Jong Un, Donald Trump
वोनसन (उत्तर कोरिया)। उत्तर कोरिया इस हफ्ते के अंत में अपने परमाणु परीक्षण स्थल को बंद कर देगा। इसे कवर करने के लिए विदेशी पत्रकारों ने देश में डेरा जमाना शुरू कर दिया है।


शुरुआत में दक्षिण कोरिया के मीडिया को भी यहां आना था, लेकिन मंगलवार को उन्हें बीजिंग से चार्टर्ड विमान में सवार होने की इजाजत नहीं दी गई। प्योंगयांग मीडिया कर्मियों के छोटे समूह को ही परीक्षण स्थल तक जाने की इजाजत दे रहा है। वह चाहता है कि भूमिगत परीक्षण और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण को रोक देने के उसके वायदा का प्रचार हो।

किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 12 जून को होने वाली शिखर बैठक से पहले उत्तर कोरिया ने परमाणु कार्यक्रम पर स्थगन की यह एकतरफा घोषणा की है, लेकिन दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच सैन्य अभ्यास को लेकर उत्तर कोरिया ने सोल के साथ उच्चस्तरीय संबंध खत्म कर दिए हैं। शिखर बैठक की कामयाबी को लेकर चिंताओं के बीच दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन आज वॉशिंगटन में ट्रंप से मुलाकात करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
करें प्रार्थना, एक वक्त का खाना छोड़ों, अगली बार न बने ऐसी सरकार, आर्कबिशप की अपील