तानाशाह की सनक, उत्तर कोरिया में न्यूक्लियर मिसाइलों की परेड, बेटी के साथ नजर आया किम जॉन्ग
परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया ने बुधवार रात के समय राजधानी प्योंगयांग में मिलिट्री परेड के दौरान अपनी मिसाइल ताकत का प्रदर्शन किया। खबरों के मुताबिक परेड में न सिर्फ पहले से कहीं अधिक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (ICBM) को दुनिया के सामने लाया गया, बल्कि शक्तिशाली परमाणु हथियारों की ओर भी इशारा किया गया है।
पहली बार हॉन्गसॉन्ग मिसाइल 17 का परेड में प्रदर्शन किया गया। इस परेड में तानाशाह किम जोंग अपनी बेटी के साथ नजर आया। ABC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, परेड में 30,000 से अधिक सैनिकों ने भाग लिया।
इस परेड में परमाणु मिसाइलों की परेड निकाली गई। परेड शुरू होने से पहले रंग-बिरंगी रोशनी वाले कई जेट्स, टर्बोप्रॉप विमान और हेलिकॉप्टर किम इल सुंग स्क्वायर के ऊपर कम ऊंचाई पर उड़ते नजर आए। किम की बेटी को पिछले साल नवंबर के बाद से सैन्य संबंधी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में देखा गया है। इससे ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भविष्य में वह अपने पिता की उत्तराधिकारी बन सकती हैं। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma