उत्तर कोरिया ने तैयार की यह मिसाइल, निशाने पर अमेरिका...
मॉस्को। रूस ने कहा है उत्तर कोरिया एक लंबी दूरी की मिसाइल परीक्षण करने की तैयारियों में लगा हुआ है और यह मिसाइल अमेरिका के पश्चिमी तट तक मार सकता है।
रूसी ड्यूमा (संसद) के अंतरराष्ट्रीय मामलों के समिति के सदस्य एंटोन मोरोजोव और दो अन्य रूसी सांसदों ने इस सप्ताह दो से छह अक्टूबर तक प्योंगयांग का दौरा किया था किया। इसके बाद उन्होंने यह बात कही है।
रूसी समाचार एजेंसी आरआईए ने इन सांसदों के हवाले से कहा, 'वे एक लंबी दूरी की नए मिसाइल परीक्षण की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने हमें गणितीय गणना करके भी दिखाया जो यह साबित करती है कि उनकी यह मिसाइल अमेरिका के पश्चिमी तट तक पहुंची सकती है।'
एजेंसी ने कहा, 'जहां तक हमारा मानना है, भविष्य में एक और लंबी दूरी की मिसाइल परीक्षण करने का उनका इरादा है और आमतौर पर उनकी सोच युद्ध जैसी है।' (वार्ता)