मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nitin Gadkari
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 10 मई 2017 (16:56 IST)

ब्रिटेन यात्रा के दौरान मसाला बॉण्ड का प्रचार करेंगे गडकरी

ब्रिटेन यात्रा के दौरान मसाला बॉण्ड का प्रचार करेंगे गडकरी - Nitin Gadkari
लंदन। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस सप्ताह ब्रिटेन की यात्रा पर जा रहे हैं, जहां वे भारत की बुनियादी ढांचा क्षेत्र जरूरतों के लिए मसाला बॉण्ड बाजार को प्रोत्साहन देंगे। 
 
गडकरी की 3 दिन की ब्रिटेन यात्रा गुरुवार यानी 11 मई से शुरू हो रही है। वे लंदन स्टॉक एक्सचेंज (एलएसई) में संबोधन में भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में सुधारों और विकास की कहानी बताएंगे जिससे देश में अधिक निवेश आकर्षित किया जा सके। 
 
गडकरी एलएसई पर कारोबार शुरू करने की घंटी बजाकर बाजार की शुरुआत भी करेंगे। वे ब्रिटेन-भारत सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। इसका शीर्षक है- ‘ब्रिटेन-भारत रिश्तों में एक नया दौर’।
 
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मसाला बॉण्डों के लिए एक सक्रिय बाजार विकसित हो सके इसके लिए शीर्ष भारतीय कंपनियों को इस बाजार में पहुंच बढ़ानी होगी जिससे मसाला बॉण्ड बाजार की तरलता बढ़ सके।
 
बयान में कहा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इसी मकसद से मसाला बॉण्ड बाजार में पहुंच बढ़ाने का फैसला किया है। मसाला बॉण्ड के गडकरी की यात्रा के दौरान एलएसई में सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।
 
मंत्री ने पिछले महीने कहा था कि एनएचएआई जल्द हरित मसाला बॉण्ड के जरिए 5,000 करोड़ रुपए जुटाएगा जिसे एलएसई पर सूचीबद्ध किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि मसाला बॉण्ड सरकार की एक प्रमुख पहल है। विदेशी निवेशकों के बीच इनकी पहुंच बढ़ रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जर्मनी में संदिग्ध इस्लामिक आतंकवादी हिरासत में