हटाया था राष्ट्रपति का ट्वीट, नाइजीरियाई सरकार ने ट्विटर को किया सस्पेंड
अबुजा। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को नाइजीरिया के राष्ट्रपति का ट्वीट डिलीट करना खासा महंगा पड़ गया। नाइजीरियाई सरकार ने देश में ट्विटर को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
नाइजीरियाई सरकार का कहना है कि इस प्लेटफॉर्म का उपयोग देश के कॉरपोरेट को नीचा दिखाने के लिए किया जा रहा है। सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए ट्विटर को अनश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया।
सरकार भले ही ट्विटर पर कार्रवाई को कॉरपोरेट से जोड़ रही है, लेकिन वह राष्ट्रपति का ट्वीट डिलीट किए जाने से बेहद नाराज थी। इसी के परिणामस्वरूप ट्विटर को सस्पेंड किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले ही ट्विटर ने राष्ट्रपति मोहम्मदु बुहारी के आधिकारिक अकाउंट से एक ट्वीट को यह कहते हुए डिलीट कर दिया था कि राष्ट्रपति ने नियमों को तोड़ा है।