COVID-19 : न्यूजीलैंड की अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड 12% की गिरावट
वेलिंगटन। कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की रोकथाम के लिए लागू किए गए सख्त लॉकडाउन (Lockdown) के चलते न्यूजीलैंड (New Zealand) की अर्थव्यवस्था (Economy) चालू वर्ष की दूसरी तिमाही में रिकॉर्ड 12.2 प्रतिशत गिर गई, हालांकि ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि आर्थिक गतिविधियों में दोबारा उछाल आ रहा है।
न्यूजीलैंड द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जीडीपी पहले की तुलना में घट गई है और 11 वर्षों में पहली बार वहां मंदी के संकेत हैं। न्यूजीलैंड में सालाना आधार पर जीडीपी दो प्रतिशत घटी है। अर्थशास्त्रियों का कहना है कि तीसरी तिमाही के दौरान आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी की उम्मीद है।(भाषा)