• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern Pregnant With First Child
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 जनवरी 2018 (18:11 IST)

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री गर्भवती, लेंगी मातृत्व अवकाश

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री गर्भवती, लेंगी मातृत्व अवकाश - New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern Pregnant With First Child
वेलिंगटन। आम तौर पर ऐसी खबर कम ही आती है कि किसी देश की प्रधानमंत्री ने बच्‍चे को जन्‍म दिया हो। पर कुछेक दिन पहले ऐसी ही एक खबर आई है।
 
न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेकिंडा एरडर्न ने बताया है कि वे जल्‍द मां बनने वाली हैं। अपने पहले बच्‍चे को वे इसी साल जून में जन्‍म देंगी।
 
प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए बच्‍चे को जन्‍म देने वाली वह देश की पहली महिला पीएम बन जाएंगी। 37 साल की जेकिंडा ने पिछले साल अक्‍टूबर में यह पद संभाला था।
 
बयान जारी करते हुए जेकिंडा ने कहा कि उनके लिए ये चौंकाने वाली खबर थी पर वे और उनके पति क्‍लार्क गेफोर्ड बेहद खुश हैं।
 
यह जोड़ा परिवार नियोजन के बारे में सोच रहा था पर वे इस बात को लेकर आश्‍वस्‍त नहीं थे कि जेकिंडा प्रेग्‍नेंट हैं या नहीं।
 
जेकिंडा ने यह भी कहा कि वह बच्‍चे के जन्‍म के बाद छह माह का अवकाश लेंगी। उस समय डिप्‍टी पीएम सारा कार्यभार संभालेंगी और वह फोन पर उपलब्‍ध रहेंगी।
 
उन्‍होंने कहा कि वे मातृत्‍व और कार्यस्‍थल को एक साथ मैनेज करने के लिए तैयार हैं। बच्‍चे के जन्‍म के बाद वे काम पर जरूर लौटेंगी
 
जेकिंडा ने कहा कि हर महिला के पास अधिकार है कि वह कब मां बने और कितनी उम्र में परिवार को बढ़ाने का फैसला करे।
 
इस खबर के बाद अब जेकिंडा को बधाइयों का सिलसिला जारी है। ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मेल्कम टर्नबुल ने उन्‍हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिवंगत पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो ने भी प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए ही 1990 में बच्‍चे को जन्‍म दिया था। 
ये भी पढ़ें
देवास 'नोट प्रेस' में आरबीआई का कोई अधिकारी तैनात नहीं