न्यूयॉर्क/नई दिल्ली। न्यूयॉर्क के लोअर मैनहटन में एक ट्रक ड्राइवर ने पैदल चलने वालों और साइकिल लेन में टक्कर मार कर कम से कम 8 लोगों की जान ले ली और 12 अन्य को घायल कर दिया। अधिकारियों ने इसे आतंकवादी हमला बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया 'न्यूयॉर्क में एक बीमार किस्म के आदमी ने हमला किया, सुरक्षा एजेंसिया इस पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं'। ट्रंप ने ट्वीट किया, 'मीडिल ईस्ट में हराने के बाद अब ISIS को वापस नहीं आने देंगे और न ही अमेरिका में घुसने देंगे'। हमले से जुड़े घटनाक्रम का पल-पल का ताजा हाल-
In NYC, looks like another attack by a very sick and deranged person. Law enforcement is following this closely. NOT IN THE U.S.A.!
* राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमेरिका में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की
* न्यूयॉर्क ट्रक हमले में बेल्जियम के एक व्यक्ति की मौत
* राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिए विदेशी यात्रियों की गहन जांच के आदेश
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में आंतकवादी हमले की निंदा की
* मोदी ने घटना में मारे गए लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की
* मोदी ने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है
* आतंकी उज्बेकिस्तान का रहने वाला बताया जा रहा है
* आतंकी का नाम सैफुल्लाह बताया जा रहा है
* सभी भारतीय सुरक्षित हैं
* पुलिस ने संदिग्ध को किया गिरफ्तार
* ट्रंप ने कहा पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं
* आतंकी का नया वीडियो सामने आया
* डोनाल्ड ट्रंप ने कहा आईएस को अमेरिका में घुसने नहीं देंगे।
* आतंकी हमले में आठ लोगों की मौत
* आरोपी के पास से 2 नकली बंदूक भी बरामद हुई हैं।
* न्यूयॉर्क पुलिस ने इलाके को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
* न्यूयॉर्क के मैनहटन में मंगलवार दोपहर को एक ट्रक सवार ने साइकल और पैदल पथ पर लोगों को रौंदना शुरू कर दिया। घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है।