• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nepal Plane Crash: No one survived in Nepal plane crash
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 जनवरी 2023 (08:34 IST)

Nepal Plane Crash: कोई भी जिंदा नहीं बचा नेपाल विमान हादसे में, पीएम ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

Nepal Plane Crash: कोई भी जिंदा नहीं बचा नेपाल विमान हादसे में, पीएम ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग - Nepal Plane Crash: No one survived in Nepal plane crash
नेपाल में रविवार को हुए बड़े विमान हादसे में सोमवार की सुबह से एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। अब तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं निकाला जा सका। ये जानकारी नेपाल सेना के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी ने दी। बता दें कि रविवार को नेपाल की एयरलाइंस का विमान यति क्रेश हो गया था। जिसमें 72 यात्री सवार थे। मारे गए यात्रियों में 5 लोग भारतीय बताए जा रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने रविवार को पोखरा में हुए विमान हादसे के बाद मंत्रिपरिषद की एक आपात बैठक बुलाई है। इसके साथ ही गृह मंत्रालय, सुरक्षा कर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बता दें कि रविवार रात दो इंजन वाला एटीआर 72 विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जाते समय हादसे का शिकार हो गया था। विमान हादसे में अब तक 68 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 4 अभी भी लापता हैं। मारे गए लोगों में पांच भारतीय हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल विमान दुर्घटना के पीडित परिवारों के लिए दुख व्यक्त किया और प्रार्थना की।

इस विमान हादसे की सबसे दुखद बात यह थी कि दो इंजन वाला टर्बोप्रॉप एटीआर 72 विमान लैंड होने से सिर्फ 10 से 15 सेकंड पहले ही हादसे का शिकार हो गया। विमान हादसे में पांच मरने वाले भारतीय 4 लोग उत्तर प्रदेश और एक बिहार का रहने वाला था। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

दावा किया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्‍त होने वाले विमान में सवार एक भारतीय युवकों ने घटना से ठीक पहले फेसबुक पर खुद को लाइव किया था। जिससे विमान हादसा कैमरे में कैद हो गया। बारिश की वजह से राहत कार्य में बाधा आ रही है। जिसके चलते सोमवार की सुबह एक बार फिर से बचाव और राहत कार्य शुरू किया गया है।
edited by navin rangiyal
 
ये भी पढ़ें
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे की जीप पलटी, बाल बाल बचे मंत्री, 5 पुलिसकर्मी घायल