नासा का मून मिशन आर्टेमिस टला, इंजन 3 में आई खराबी
नई दिल्ली। नासा का मून मिशन आर्टेमिस-1 फिलहाल टल गया है। नासा ने ट्वीट कर बताया है कि इंजन 3 में खराबी आने के कारण यह मिशन टाल दिया गया है।
नासा के मुताबिक अब यह लॉन्चिंग 2 या 5 सितंबर को हो सकती है, लेकिन इंजन में खराबी आने के कारण फिलहाल इस मिशन को रोक दिया गया है।
क्या है आर्टेमिस मिशन? : नासा का आर्टेमिस-1 मिशन आर्टेमिस परियोजना का पहला चरण है, जिसका उद्देश्य 2025 में मनुष्यों को एक बार फिर चंद्रमा पर ले जाना है। भारतीय समय के अनुसार यह 6 बजकर 3 मिनट पर लॉन्च होना था, लेकिन इंजन में खराब के चलते ऐसा नहीं हो सका। हालांकि आर्टेमिस-1 लॉन्च में कोई भी इंसान शामिल नहीं होगा। इस मिशन का उद्देश्य एसएलएस अंतरिक्ष यान की ताकत और ओरियन अंतरिक्ष यान की फिटनेस और हीट शील्ड का परीक्षण करना है।
मिशन का उद्देश्य चंद्रमा पर लंबे समय तक उपस्थिति बनाना है। आर्टेमिस-1 एसएलएस अंतरिक्ष यान के लिए चंद्रमा के चारों ओर 42 दिवसीय यात्रा है। इसके बाद ओरियन को चंद्र सतह के चारों ओर जाने में कुल 10 दिन लगेंगे।