गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Launch of Dragon cargo ship
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 दिसंबर 2018 (14:53 IST)

अमेरिका में मानवरहित कार्गो शिप का प्रक्षेपण, लेकिन रॉकेट जमीन पर उतरने में विफल

अमेरिका में मानवरहित कार्गो शिप का प्रक्षेपण, लेकिन रॉकेट जमीन पर उतरने में विफल - Launch of Dragon cargo ship
टम्पा। अमेरिका की निजी कंपनी स्पेसएक्स ने बुधवार को अपने मानवरहित ड्रैगन कार्गो शिप का प्रक्षेपण किया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों के लिए आपूर्ति, विज्ञान प्रयोग और भोजन भेजा गया है।


स्पेसएक्स के अधिकारी जॉन इंसप्रकर ने कहा, हमने एक महान प्रक्षेपण किया। छप्पन हजार पाउंड (2500 किलोग्राम) गियर लेकर फाल्कन 9 रॉकेट ने फ्लोरिडा के केप कैनवेरल से दोपहर एक बजकर 16 मिनट पर उड़ान भरी।

नासा की ओर से अंतरिक्ष में सामग्री पहुंचाने के लिए स्पेसएक्स का यह 16वां मिशन था। ड्रैगन कार्गो शिप कक्षा में सफलतापूर्वक पहुंच गया, जो प्रक्षेपण का प्राथमिक लक्ष्य था, लेकिन रॉकेट का लंबा हिस्सा केप केनवेरल के लैंडिंग जोन 1 की जमीन पर सुरक्षित नहीं उतर पाया।

कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर लिखा कि ग्रिड फिन हाइड्रोलिक पंप ठप हो गया, इस कारण फाल्कन को समुद्र में उतारा गया। यह पहली बार है, जब स्पेसएक्स जमीन पर बूस्टर को उतारने में असफल रही है। इससे पहले 12 बार स्पेसएक्स ने सफलतापूर्वक बूस्टर को जमीन पर उतारा है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर