गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. #Lahore suicide attack
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (01:26 IST)

#लाहौर में आत्मघाती हमले में 26 मरे, 57 घायल

#लाहौर में आत्मघाती हमले में 26 मरे, 57 घायल - #Lahore suicide attack
लाहौर, 24 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के लाहौर शहर में पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ के आवास सह कार्यालय के निकट एक तालिबान आत्मघाती हमलावर के आत्मघाती विस्फोट में आज पुलिसकर्मियों समेत 26 लोगों की मौत हो गई और 58 अन्य घायल हो गए।
 
लाहौर के पुलिस प्रमुख अमीन वैंस ने इसकी पुष्टि की कि यह एक आत्मघाती हमला था और ‘निशाना पुलिस थी।’ वैंस ने कहा, ‘एक आत्मघाती हमलावर एक मोटरसाइकिल पर मुख्यमंत्री के मॉडल टाउन स्थित आवास के निकट अरफा करीम टावर के बाहर अतिक्रमण हटाओ अभियान में तैनात पुलिस टुकड़ी के पास पहुंचा और खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया।’     
 
उन्होंने कहा कि विस्फोट में नौ पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 26 लोग मारे गए और 58 अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक उपनिरीक्षक, एक एएसआई और सात सिपाही शामिल हैं। विस्फोट के समय प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई एवं मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ मॉडल टाउन स्थित अपने कार्यालय में बैठक में व्यस्त थे।
      
तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। टीटीपी प्रवक्ता मोहम्मद खुरासनी ने एक बयान में कहा, ‘एक मोटरसाइकिल पर आये हमारे आत्मघाती दस्ते के एक सदस्य फिदा हुसैन स्वाती ने काफिरों पर हमला किया।’

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले की कड़ी निंदा की है और घायलों के बेहतर संभावित उपचार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।