मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kuwait government, Muslim civilian countries
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (16:38 IST)

पाकिस्तान समेत 5 मुस्लिम देशों के नागरिक नहीं जा सकेंगे कुवैत

पाकिस्तान समेत 5 मुस्लिम देशों के नागरिक नहीं जा सकेंगे कुवैत - Kuwait government, Muslim civilian countries
दुबई। पाकिस्तान समेत पांच मुस्लिम देशों के नागरिकों पर कुवैत ने अपने यहां आने से रोक लगा दी है। इन देशों में अफगानिस्तान, ईरान, इराक और सीरिया भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने इराक, ईरान, सूडान, लीबिया, यमन और सोमालिया के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर तीन महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। 
 
अमेरिका की राह पर चलते हुए खाड़ी देश कुवैत ने भी मुस्लिम बहुल पांच देशों के नागरिकों पर अपने यहां आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कुवैत सरकार ने कहा है कि उपरोक्त पांच देशों के लोग कुवैत में शरण लेने के लिए भी वीजा आवेदन न करें क्योंकि अब यह स्वीकार नहीं किया जाएगा।
 
इसके पीछे जो कारण बताया जा रहा है उसके मुताबिक, कुवैत सरकार को डर है कि इन देशों के लोगों के साथ कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादी देश में प्रवेश कर सकते हैं और कुवैत यह जोखिम नहीं उठा सकता। इससे पहले कुवैत सरकार 2011 में भी सीरिया के नागरिकों के कुवैत आने पर प्रतिबंध लगा चुकी है। 
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार 4 महीने के उच्चतम स्तर पर