कैलाश मानसरोवर यात्रा : 1000 भारतीय श्रद्धालुओं को अब भी मदद का इंतजार
काठमांडू। तिब्बत में कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा से लौट रहे भारतीय श्रद्धालुओं की मुसीबतें अब भी खत्म नहीं हुई हैं और खराब मौसम के बीच नेपाल के पर्वतीय क्षेत्र में फंसे कम से कम 1000 श्रद्धालुओं का वहां से निकलने का इंतजार जारी है। नेपाल में भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा से लौटते समय भारी बारिश के कारण फंसे लोगों को निकालने के प्रयास तेज कर दिए हैं। हिल्सा से कल 250 भारतीय तीर्थयात्रियों को निकाला गया। नेपाल में भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट कर कहा, पांच जुलाई की सुबह तक 10 वाणिज्यिक विमान 143 तीर्थयात्रियों को सिमीकोट से नेपालगंज लेकर गए।
दूतावास ने ट्वीट में कहा, भारतीय दूतावास की आधिकारिक गणना के मुताबिक, सिमीकोट में 643 और हिल्सा में 350 लोग फंसे हुए हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसका उल्लेख किया जाता है कि संसाधनों के अभाव वाले हिल्सा में फंसे तीर्थयात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है।
जिला पुलिस अधिकारी के अनुसार, सिमीकोट में सैकड़ों लोग अब भी विमानों का इंतजार कर रहे हैं। 'द काठमांडू पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, खराब मौसम के कारण सोमवार तक जिले में विमानों का आवागमन बाधित हो गया था। खबर में कहा गया है कि वहां विमानों का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अत्यधिक ऊंचाई पर ऑक्सीजन का कम दबाव होना बड़ी चिंता है। इस साल ऑक्सीजन की कमी के कारण पहले ही आठ श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।
नेपाल में भारतीय दूतावास ने भावी श्रद्धालुओं के लिए आज एक संशोधित परामर्श जारी किया। इसमें कहा गया, नेपाल में सिमीकोट और हिल्सा में बुनियादी ढांचे की बहुत कमी है। वहां चिकित्सा, आरामदायक बोर्डिंग और अस्थाई आवास की मूल सुविधाओं की कमी है। भावी श्रद्धालु यात्रा शुरू करने से पहले अपनी चिकित्सा जांच करा लें और साथ ही एक महीने के लिए पर्याप्त दवाइयां साथ में रखें।
उसने कहा, सिमीकोट और हिल्सा दुनिया के शेष हिस्सों से केवल वायु मार्ग से जुड़े हैं। इन दो स्थानों तक जाने तथा आने का कोई और तरीका ही नहीं है। इन स्थानों और इससे जुड़े स्थानों में उचित मौसम को देखते हुए ही छोटे विमान/ हेलीकॉप्टर उड़ान भर सकते हैं, क्योंकि यह बेहद ही दुर्गम क्षेत्र है। दूतावास ने श्रद्धालुओं और उनके परिवार के सदस्यों के लिए एक हॉटलाइन स्थापित की है जिसमें तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषी कर्मचारी भी हैं।
विदेश मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट : विदेश मंत्रालय ने नेपाल के जरिए कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए आज एक परामर्श जारी कर कहा कि खराब मौसम की स्थिति में मार्ग में कई जगह फंसने की आशंका है।
नेपाल के जरिए कैलाश मानसरोवर यात्रा के नेपालगंज-सिमिकोट-हिलसा मार्ग पर हाल में खराब मौसम और इसके बाद एक हफ्ते से ज्यादा समय तक श्रद्धालुओं के फंसे रहने के मामले को देखते हुए परामर्श जारी किया गया है।
परामर्श में कहा गया है कि यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान रखना चाहिए कि नेपाल में सिमिकोट और हिलसा बाकी दुनिया से केवल छोटे विमानों और हेलिकॉप्टर के जरिए हवाई मार्ग से ही जुड़े हैं।(भाषा)