• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. JK Rowling receives death threat over her tweet on Salman Rushdie attack
Written By
Last Updated : रविवार, 14 अगस्त 2022 (18:38 IST)

हैरी पॉटर की लेखिका जेके रोलिंग को जान से मारने की धमकी, रुश्दी पर हमले को लेकर किया था ट्‍वीट

हैरी पॉटर की लेखिका जेके रोलिंग को जान से मारने की धमकी, रुश्दी पर हमले को लेकर किया था ट्‍वीट - JK Rowling receives death threat over her tweet on Salman Rushdie attack
लंदन/लॉस एंजिल्स। लेखिका जेके रोलिंग को ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी पर हुए हमले की निंदा करने के लिए जान से मारने का धमकी मिली है। रुश्दी को ‘द सैटेनिक वर्सेज’ की रचना करने के बाद वर्षों तक इस्लामी चरमपंथियों से मौत की धमकियों का सामना करना पड़ा। उन्हें न्यूजर्सी के रहने वाले हादी मतार (24) नाम के युवक ने पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य में आयोजित एक कार्यक्रम में शुक्रवार को चाकू मार दिया।
 
रोलिंग ने 75 वर्षीय रुश्दी पर हुए हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया-  'भयावह समाचार। बहुत परेशान महसूस कर रही हूं।' ट्विटर पर एक व्यक्ति ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा- 'चिंता न करें अगला नंबर आपका है।'
 
रोलिंग ने शनिवार को इस टिप्पणी का ‘स्क्रीनशॉट’शेयर किया और ‘ट्विटर सपोर्ट’ को टैग करते हुए इसका संज्ञान लेने की अपील की।

बातचीत कर रहे हैं सलमान रुश्दी : सलमान रुश्दी के बुक डिपार्टमेंट के एजेंट ने बताया कि अब उन्हें वेंटिलेटर से उतार लिया गया है और हालत स्थिर है। अब रुश्दी बातचीत भी कर रहे हैं। रुश्दी के एजेंट एंड्रियू विलाइ के बाद चौटौक्वा इंस्टीट्यूट, जहां उन पर चाकू से हमले हुए थे, के अध्यक्ष ने भी इस बात की जानकारी दी है। 
 
सलमान रुश्दी अपनी किताब के प्रकाशित होने के बाद से ही विवादों में थे। ईरान ने उन्हें आधिकारिक रूप से जान से मारने की धमकी दी थी। किताब के प्रकाशन के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला राहोल्ला खुमैनी ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया था और उनके सिर काटने को वाले को लाखों डॉलर के इनाम का ऐलान किया था। हालांकि अब तक वह फतवा जारी रहा।
ये भी पढ़ें
हर्षद मेहता हो या केतन पारेख, सबके घोटालों में रहे नाम, जानिए किसमें आया था राकेश झुनझुनवाला का नाम...