शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel shows video of Hamas's brutality in UN
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 (11:17 IST)

इसरायल ने UN में दिखाया हमास की बर्बरता का वीडियो, जंग में 1100 से अधिक की मौत

इसरायल ने UN में दिखाया हमास की बर्बरता का वीडियो, जंग में 1100 से अधिक की मौत - Israel shows video of Hamas's brutality in UN
इसरायल पर हमास के आतंकियों ने भारी मात्रा में रॉकेट दागे। बताया जा रहा है कि कल तक 7 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं। हमास के इस हमले में 700 से अधिक इजराइली नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं हजारों लोग घायल हैं। हालांकि अब हमास के इस हमले का इसरायली सेना मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया है।

इसरायल की तरफ से गाजा पर हमले किए जा रहे हैं, करीब एक लाख रिजर्व सैनिकों को इजरायल ने मोर्चे पर आने के लिए कह दिया है। इसरायली सेना ने हमास के खिलाफ ऑपरेशन स्वोर्ड्स शुरू किया है। इसरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया है कि हमास को इस हमले के लिए भारी कीमत चुकानी होगी।

इसी बीच इसरायल ने हमास के हमले की बर्बरता के वीडियो यूएन में दिखाए हैं। दूसरी तरफ अब तक 450 से अधिक फिलिस्तिनियों की मौत हो चुकी है। इसरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को आधिकारिक रूप से युद्ध का ऐलान कर दिया और कहा कि हमास को ऐसी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी की उसने कभी सोचा भी नहीं होगा।

इसरायली डिफेंस फोर्सेज ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि हमास द्वारा इसरायल पर बड़े पैमाने पर हमला शुरू करने के बाद से 700 से अधिक इसरायली मारे गए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमले में 2,150 इसरायली घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र में इसरायल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने कहा कि ईरान इसरायल के खिलाफ हमास अटैक को फंडिंग कर रहा है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Attack on Israel: निक्की हेली और विवेक रामास्वामी आए इसराइल के समर्थन में