• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel, Palestine, cease fire agreement
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 जुलाई 2018 (10:30 IST)

शांति की ओर लौटे इसराइल, फ़िलिस्तीन, खूनखराबा हुआ बंद

शांति की ओर लौटे इसराइल, फ़िलिस्तीन, खूनखराबा हुआ बंद - Israel, Palestine, cease fire agreement
गाजा सिटी (फलिस्तीन क्षेत्र)। इसराइल ने सीमा पर एक सैनिक की मौत के बाद गाजा पट्टी पर शु्क्रवार को घातक हमले शुरू कर दिए और इस खूनखराबे के बाद दोनों आज फिर संघर्ष विराम पर सहमत हो गए। हमास और इसराइल के बीच कल गोलीबारी हुई जिसमें हमास के तीन लड़ाकों की मौत हो गई।


गाजा के इस्लामिक शासक हमास के प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले मिस्र और संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता के बाद एक युद्ध विराम समझौता किया गया था और आज एक बार फिर दोनों संघर्ष विराम पर सहमत हुए। हमास के प्रवक्ता फवजी बरहम ने एक बयान में कहा कि एक सैनिक सहित पांच लोगों की मौत के बाद हमास और इसराइल आज एक बार फिर संघर्ष विराम को तैयार हो गए।

उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय और संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों के बाद, हम एक बार फिर इसराइल के कब्जे वाले क्षेत्र और और फ़िलिस्तीन गुटों के बीच पूर्व में हुए संघर्ष विराम पर सहमत हो पाए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी के गले मिलने पर फिदा हुए बाबा रामदेव, मोदी पर साधा निशाना