सीरिया ने मार गिराया इसराइली विमान, इसराइल का पलटवार...
यरूशलम/बेरुत। सीरिया की विमान-भेदी मिसाइलों ने ईरानी ठिकानों पर हमला कर लौट रहे एक इसराइली लडाकू विमान को मार गिराया। इसके बाद इसराइल ने दूसरी बार व्यापक हवाई हमले किए तथा सीरिया में 12 ईरानी और सीरियाई ठिकानों पर हमले किए।
इसराइली सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसराइली एफ-16 को सीरियाई विमान-भेदी मिसाइलों ने निशाना बनाया। यह विमान उत्तरी इसराइल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि विमान में सवार दोनों पायलट बाहर निकलने में सफल हो गए लेकिन घायल हो गई। इनमें एक की हालत गंभीर है।
लेबनान के हिज्बुल्ला संगठन ने कहा है कि सीरियाई सेना के हमले में इसराइली सेना के एफ -16 लडाकू विमान को गिराया जाना एक नई रणनीतिक शुरुआत का हिस्सा है और इससे इसराइली द्वारा सीरिया के हवाई क्षेत्र का दुरूपयोग करने में काफी कमी आ सकेगी।
हिज्बुल्ला के प्रवक्ता ने यहां जारी एक बयान में कहा कि यह घटनाक्रम दर्शाता है कि अब पुरानी बातें पूरी तरह समाप्त हो गई हैं। गौरतलब है कि हिज्बुल्ला सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की गठबंधन सेना का एक प्रमुख हिस्सा है। (वार्ता)