शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. israel connection with Lebanon pa‍ger blast
Last Updated : बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (12:19 IST)

लेबनान के पेजर धमाकों से क्या है इसराइल का कनेक्शन?

लेबनान के पेजर धमाकों से क्या है इसराइल का कनेक्शन? - israel connection with Lebanon pa‍ger blast
Lebanon pa‍ger bomb blast : लेबनान में एक साथ एक हजार से ज्यादा पेजर फटने 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 2750 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हिजबु्ल्ला ने इन धमाकों के पीछे इसराइल का हाथ होने का दावा किया और कहा कि इन विस्फोटों के लिए उसे सबक सिखाया जाएगा। हमास ने भी कहा कि इसराइल के इस कृत्य से क्षेत्र में संघर्ष और तेज होगा और इसराइल की हार का कारण बनेगा।
 
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों को आपातकालीन रोगियों को भर्ती करने के लिए सतर्क रहने और पेजर रखने वालों से खुद को पेजर से दूर रखने को कहा है। ALSO READ: Lebanon Pagers Blast News : लेबनान में दुनिया का सबसे बड़ा पेजर ब्लास्ट, अब तक 8 की मौत, 2,750 घायल
 
लेबनान के सूचना मंत्री जियाद माकरी ने हमलों की निंदा करते हुए इसे इजराइली आक्रमण बताया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसराइल की सेना और उसकी खुफिया एजेंसी- मोसाद ने मिलकर यह हमला किया। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि इन पेजरों में धमाके कैसे किए गए? यह अपने आप में पहला मामला है जिसमे पेजरों का इस्तेमाल हुआ है। इससे दुनियाभर की सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए हैं। 
 
कैसे एक साथ फटे पेजर : न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इन सभी डिवाइसेज पर मंगलवार दोपहर 3.30 बजे एक मैसेज आया। कुछ सेकेंड तक बीप-बीप करने के बाद सभी पेजर में धमाका हुआ। हर पेजर की बैटरी के पास एक विस्फोटक और स्विच प्लांट किया गया था।
 
कहां बने थे पेजर : दावा किया जा रहा था कि जिन पेजरों में धमाका हुआ है वे ताइवान में बने थे। हालांकि, ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोलो के मुताबिक, इन्हें एक यूरोपियन डिस्ट्रीब्यूटर ने बनाया था।
 
पेजर क्यों यूज करता है हिजबुल्ला : हिजबुल्ला के लोग एक इंटरनल कम्युनिकेशन नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। इस साल की शुरुआत में, हिजबुल्ला के नेताओं ने अपने सदस्यों और उनके परिवारों से मोबाइल फोन का इस्तेमाल बंद करने को कहा था। इसके बाद, हिजबुल्ला ने पेजर जैसी लो-टेक डिवाइस का यूज शुरू किया। बताया जा रहा है कि यह कदम इसराइल और अमेरिका की पकड़ से बचने के लिए उठाया गया था। 
 
गौरतलब है कि पिछले साल गाजा में हमास के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से ही इजरायल और हिजबुल्ला एक-दूसरे पर हमले करते रहे हैं।
Edited by  : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई, इन शेयरों में दिखी तेजी