अमेरिकी जिम में भारतीय छात्र की चाकू से हमले में मौत, हमलावर गिरफ्तार
वॉशिंगटन। अमेरिका के इंडियाना राज्य में स्थित एक फिटनेस सेंटर में 24 वर्षीय भारतीय छात्र पर चाकू से हमला किया गया जिसने बाद में दम तोड़ दिया। जिस विश्वविद्यालय में छात्र पढ़ाई कर रहा था, उसने यह जानकारी दी। घटना के बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया था और उस पर धारदार हथियार से हमला करने और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था।
वलपरासियो विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर विज्ञान के छात्र वरुण पर 29 अक्टूबर को एक जिम में हमलावर जॉर्डन एंड्राड ने चाकू से हमला किया था जिसमें छात्र के सिर में चोट आई थी। अधिकारी हमले की वजह का पता लगा रहे हैं। शिकागो के समीप वलपरासियो विश्वविद्यालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि हम भारी हृदय से वरुण राज पुछा के निधन की जानकारी साझा कर रहे हैं। हमारे विश्वविद्यालय ने अपने एक बच्चे को खो दिया। इस दु:ख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं वरुण के परिवार और उसके दोस्तों के साथ हैं।
घटना के बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया था और उस पर धारदार हथियार से हमला करने और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। विश्वविद्यालय ने बताया कि विश्वविद्यालय लगातार वरुण के परिवार के संपर्क में है और जहां तक संभव होगा हम सहायता और समर्थन जारी रखेंगे ताकि परिजन इस अत्यंत मुश्किल समय में आगे बढ़ सकें। विश्वविद्यालय परिसर में 16 नवंबर को वरुण के लिए स्मृति सभा के आयोजन की योजना बनाई जा रही है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta