गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. indian engineer killed in USA
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017 (12:27 IST)

अमेरिका में भारतीय की हत्या, हमलावर ने कहा- मेरे देश से निकल जाओ

अमेरिका में भारतीय की हत्या, हमलावर ने कहा- मेरे देश से निकल जाओ - indian engineer killed in USA
वाशिंगटन। अमेरिका में कंसास प्रांत के एक बार में एक अमेरिकी व्यक्ति ने एक भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी और दो अन्य को घायल कर दिया। इसके नस्लीय हिंसा की कार्रवाई होने की आशंका जताई जा रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक भारतीय की पहचान श्रीनिवास कुचीबोतला और घायल की पहचान आलोक मदासानी और इयान ग्रिल्लो के रूप में हुई है।
 
 
 
 
श्रीनिवास (32) और उनके सहयोगी आलोक मदासानी पर गोली चलाने वाले शख्स ने चिल्लाकर कहा था, 'मेरे देश से निकल जाओ।' एक स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार इस तरह की खबरें है कि आरोपी एडम पुरिंटन ने क्लींटो मिसौरी में एक बारटेंडर को बताया कि उसने दो मध्य पूर्व लोगों की हत्या कर दी है। घटना के पांच घंटों के बाद आरोपी एडम पुरिंटन को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस घटना पर आज दुख व्यक्त किया है। श्रीमती स्वराज ने अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना से बात की। सरना ने श्रीमती स्वराज को बताया कि भारतीय दूतावास के दो अधिकारी कंसास गए हैं। श्रीमती स्वराज ने कई ट्वीट करके कहा कि कंसास में गोलीबारी की घटना से मैं बहुत दुखी हूं। इस घटना में श्रीनिवास कुचीबोतला की मौत हो गई। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि मैंने श्रीनिवास कुचीबोतला के पिता और भाई केके शास्त्री से हैदराबाद में बात की है और मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है। महावाणिज्य दूत आरडी जोशी हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए ह्यूस्टन से कंसास पहुंच गए हैं। वे घायल से मिलेंगे और घटना के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ भी संपर्क करेंगे। वे कंसास में भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।
         
मृतक व्यक्ति और घायल हैदराबाद और वारंगल के रहने वाले हैं और वे ओलेथ के गारमिन में काम करते थे। यह घटना बुधवार की रात को हुई। इस घटना में एक अमेरिकी भी घायल हुआ है। भारतीय इंजीनियर ओलेथ में गारमिन मुख्यालय में काम कर रहे थे। दो घायलों मदासानी और एक अन्य व्यक्ति इयान ग्रिल्लो को बाद में इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
 
गारमिन ने एक बयान जारी करके इस घटना पर दुख जताया है। कुचीबोतला के परिवार में पत्नी सुनन्या दुमाला हैं जो कंसास में ही एक कंपनी में काम करती हैं।