• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indian American donated 17.5 lakh dollars
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (18:30 IST)

भारतीय अमेरिकी ने दान किए 17.5 लाख डॉलर, टेक्सास में बनेगा हिंदू युवा शिविर स्थल

भारतीय अमेरिकी ने दान किए 17.5 लाख डॉलर, टेक्सास में बनेगा हिंदू युवा शिविर स्थल - Indian American donated 17.5 lakh dollars
Indian American donated 17.5 lakh dollars : ह्यूस्टन में रहने वाले एक भारतीय अमेरिकी दंपति ने टेक्सास में पहले हिंदू शिविर स्थल के निर्माण की शुरुआत के लिए 17.5 लाख अमेरिकी डॉलर दान में दिए हैं। इस शिविर में हर गर्मियों में युवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर स्थल टेक्सास के कोलंबस में 37 एकड़ क्षेत्र में स्थित है।
 
इस संबंध में शुक्रवार को कहा गया कि अकादमिक शिक्षा प्रदान करने वाले विद्यालयों और कॉलेजों के समान ही 'हिंदू हेरिटेज यूथ' शिविर असल जिंदगी के उदाहरणों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करेगा। इतनी बड़ी राशि दान करने वाले दंपति सुभाष गुप्ता और सरोजिनी गुप्ता का कहना है कि वे शिविर को लेकर बहुत ही उत्सुक हैं क्योंकि यह अगली पीढ़ी में महत्वपूर्ण मूल्यों और जरूरी कौशल को विकसित करने का काम करेगा।
 
सुभाष ने कहा, यह सबसे अच्छी चीज है, जो हम अगली पीढ़ी के लिए कर सकते हैं। उन्होंने कहा, हम पहले ही इस देश में युवाओं को खो रहे हैं, क्योंकि वे हमारे हिंदू धर्म और हमारे मूल्यों को सहेजकर रखने में रुचि नहीं रखते, इसलिए हम जो कुछ भी इसे बचाने के लिए कर सकें, वह बेहतर होगा।
 
यह शिविर स्थल टेक्सास के कोलंबस में 37 एकड़ क्षेत्र में स्थित है, जो अगली गर्मियों तक बनकर पूरा हो जाएगा। यहां छह रात और पांच दिन का शिविर आयोजित किया जाएगा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
इसराइल पर हमास का बड़ा हमला, 50 से ज्यादा लोगों की मौत, नेतन्याहू ने कहा- बड़ी कीमत चुकाएगा दुश्मन