• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India using right policies to lower high debt level: IMF
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , गुरुवार, 19 अप्रैल 2018 (10:24 IST)

आईएमएफ का बड़ा बयान, भारत पर बहुत ज्यादा कर्ज, नीतियां सही...

आईएमएफ का बड़ा बयान, भारत पर बहुत ज्यादा कर्ज, नीतियां सही... - India using right policies to lower high debt level: IMF
वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का कहना है कि सकल घरेलू उत्पाद के अनुपात में भारत पर बहुत ज्यादा कर्ज है लेकिन वह सही नीतियों के माध्यम से इसे कम करने का प्रयास कर रहा है। 
 
आईएमएफ के वित्तीय मामलों के विभाग के उपनिदेशक अब्देल सेन्हादजी का कहना है कि वित्त वर्ष 2017 में भारत सरकार का कर्ज सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 70 प्रतिशत रहा। 
 
उन्होंने कहा कि कर्ज का स्तर (भारत में) काफी ज्यादा है लेकिन अधिकारी सही नीतियों के माध्यम से इसे मध्यम स्तर पर लाने का प्रयास कर रहे हैं।’ 
 
आईएमएफ के शीर्ष अधिकारी का कहना है कि भारत संघीय स्तर पर अपने राजकोषीय घाटे को तीन प्रतिशत और कर्ज के अनुपात को 40 प्रतिशत के मध्यम स्तर पर लाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि यह लक्ष्य सही हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
स्पाइडर मैन बन बच्चों के साथ करता था गंदा काम, 105 साल की जेल