• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India's growth at risk if Narendra Modi is not re-elected
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 जुलाई 2018 (18:11 IST)

अमेरिकी उद्योगपति ने कहा, मोदी दोबारा पीएम नहीं बने तो भारत को होगा नुकसान

अमेरिकी उद्योगपति ने कहा, मोदी दोबारा पीएम नहीं बने तो भारत को होगा नुकसान - India's growth at risk if Narendra Modi is not re-elected
वॉशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष उद्योगपति जॉन चैंबर्स का मानना है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद यदि नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिलता है तो भारत के प्रभावशाली विकास और समावेशी वृद्धि के लिए यह जोखिम भरा होगा।
 
सिस्को सिस्टम्स के पूर्व कार्यकारी चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चैंबर्स ने यहां भारतीय संवाददाताओं से कहा कि भारत के पास दुनिया की सबसे मजबूत समावेशी वृद्धि वाली अर्थव्यवस्था बनने का मौका है। उन्होंने कहा कि आपके प्रधानमंत्री में ऐसा करने की क्षमता है। मेरा मानना है कि वह देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं।
 
चैंबर्स ने कल अमेरिका भारत रणनीतिक एवं भागीदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) की सालाना लीडरशिप शिखर बैठक के मौके पर अलग से बातचीत में कहा कि यह एक बड़ा जोखिम होगा जबकि उन्हें अपनी सोच को आगे बढ़ाने के लिए एक और मौका नहीं मिलता है। 
 
उनसे पूछा गया था कि यदि 2019 में मोदी दोबारा नहीं चुने जाते हैं, तो क्या स्थिति होगी। चैंबर्स ने इस सवाल पर कहा कि वह साहसी हैं। वह हर सुबह उठकर आपके देश के भविष्य के बारे में सोचते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में दुर्रानी के काफिले पर हमला, 4 की मौत, 25 घायल