• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India-Pakistan Jammu Kashmir dispute
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 जनवरी 2019 (09:30 IST)

भारत-पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे के विवाद के बीच तुर्की कूदा

भारत-पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे के विवाद के बीच तुर्की कूदा - India-Pakistan Jammu Kashmir dispute
इस्लामाबाद। तुर्की ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार हल किया जाना चाहिए। उसकी यह टिप्पणी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के साथ मुलाकात करने के बाद आई है।


एर्दोआन के न्यो‍ते पर खान की दो दिवसीय तुर्की यात्रा समाप्त होने पर जारी किए गए संयुक्त बयान में तुर्की का यह रुख सामने आया है।

बयान में कहा गया है कि दोनों देशों को जम्मू कश्मीर के मुद्दे को सतत् बातचीत के जरिए और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्तावों के अनुसार हल करने की कोशिश पर जोर देना चाहिए, वहीं भारत का कहना है कि कश्मीर पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मुद्दा है और तीसरे पक्ष की इसमें कोई भूमिका नहीं है।
ये भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय तक सरकारी कामकाज ठप रखने को तैयार