मोदी सरकार का कूटनीतिक दबाव रंग लाया! UNSC में पाकिस्तान कर सकता है जैश के खिलाफ प्रस्ताव का समर्थन
इस्लामाबाद। आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार का कूटनीतिक दबाव रंग ला रहा है। यही कारण है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद (JEM) समेत सभी प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ पाकिस्तान निर्णायक कार्रवाई कर सकता है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के आतंकवादियों की सूची में जैश प्रमुख मसूद अजहर को शामिल करने के प्रस्ताव पर अपना समर्थन दे सकता है।
पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून में प्रकाशित खबर में यह बात कही गई है। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने बुधवार को पाकिस्तान में रहने वाले अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में नए सिरे से प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद अजहर के वैश्विक रूप से यात्रा करने पर पाबंदी लग जाएगी, उसकी संपत्तियां कुर्क हो जाएंगी।
हालांकि खबर यह भी है कि लंबे वक्त से लिवर कैंसर से जूझ रहे मसूद अजहर की शनिवार को इस्लामाबाद के आर्मी अस्पताल में मौत हो गई है। हालांकि पाकिस्तान या जैश की तरफ से मसूद की मौत की पुष्टि नहीं की है।