• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran Khan again praised India, said- India did not bow before America
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 अगस्त 2022 (09:01 IST)

इमरान खान ने फिर की भारत की तारीफ, कहा- अमेरिका के आगे नहीं झुका इंडिया

इमरान खान ने फिर की भारत की तारीफ, कहा- अमेरिका के आगे नहीं झुका इंडिया - Imran Khan again praised India, said- India did not bow before America
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की ‘स्वतंत्र विदेश नीति’ की एक बार फिर प्रशंसा की है और रूस से सस्ता तेल खरीदने के कारण अमेरिका की ओर से बढ़ाए गए निरंतर दबाव के बावजूद विदेश मंत्री एस. जयशंकर के अपने रुख पर कायम रहने की सराहना की है।
 
पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर शनिवार को यहां एक रैली को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि भारत ने रूस से तेल खरीदा क्योंकि यह उसके लोगों के हित में था। हालांकि, शहबाज शरीफ नीत मौजूदा सरकार का कहना है कि पाकिस्तान वाशिंगटन के समर्थन के बिना जीवित नहीं रह सकता।
 
खान ने रैली में कहा कि अगर पाकिस्तान के साथ-साथ आज़ादी पाने वाला भारत अपने लोगों की ज़रूरत के हिसाब से एक कड़ा रुख अपना सकता है और अपनी विदेश नीति बना सकता है तो वह (प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ सरकार) कौन हैं जो लाइन खींचने में लगे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नए संकल्प, नए सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का शुभ अवसर : मोदी