बुधवार, 25 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hafiz Saeed
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , शुक्रवार, 8 सितम्बर 2017 (12:12 IST)

पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद को बड़ा झटका

पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद को बड़ा झटका - Hafiz Saeed
इस्लामाबाद। मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद के मंसूबों पर उस वक्त पानी फिर गया है जिस वक्त पाकिस्तान चुनाव आयोग ने सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग को मान्यता देने से इंकार कर दिया।
 
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने सईद की पार्टी को मान्यता देने से इसलिए इंकार किया है, क्योंकि पार्टी के पोस्टरों में खुलकर हाफिज सईद की तस्वीर का इस्तेमाल हो रहा था। आयोग ने सईद की तस्वीरों पर भी रोक लगा दी है। हाफिज सईद ने पिछले हफ्ते ही राजनीतिक पार्टी बनाई थी।
 
मालूम हो पिछले 6 महीने से आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तान में 6 महीने से नजरबंद है, क्योंकि अमेरिका ने पाकिस्तान पर दबाव बनाया था कि अगर वो जमात-उद-दावा चीफ के खिलाफ एक्शन नहीं लेगा तो वो पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा देगा।
 
गौरतलब है कि मुंबई के 26/11 आतंकवादी हमले का हाफिज सईद मास्टरमाइंड है और भारत इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग कर रहा है लेकिन पाकिस्तान की ओर से उसके खिलाफ अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। (भाषा)