गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. g 20 meeting : india introduced 9 points agenda for dealing with fugitive economic criminals
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 दिसंबर 2018 (15:10 IST)

जी-20 : भारत ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर लगाम कसने के लिए नौ-सूत्रीय एजेंडा पेश किया

जी-20 : भारत ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर लगाम कसने के लिए नौ-सूत्रीय एजेंडा पेश किया - g 20 meeting : india introduced 9 points agenda for dealing with fugitive economic criminals
ब्यूनस आयर्स। भारत ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों से निपटने के लिए शुक्रवार को जी20 देशों के समक्ष नौ-सूत्रीय एजेंडा पेश किया।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार, अंतरराष्ट्रीय वित्त और कर प्रणाली पर जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे सत्र में यह एजेंडा पेश किया।
 
एजेंडे में कहा गया कि आर्थिक अपराधों को रोकने के लिए कानूनी प्रक्रिया में सहयोग, अपराधियों की जल्द वापसी और प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को विकसित करने तथा इसे सुव्यवस्थित किए जाने की आवश्यकता है।
 
भारत ने जी-20 देशों से ऐसी प्रणाली विकसित करने में भी सहयोग मांगा, जिससे भगोड़े आर्थिक अपराधियों को किसी अन्य देश में सुरक्षित पनाह न मिल पाए। (भाषा)