• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Foldimate to hit market this year
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (18:08 IST)

इस्त्री करने की भावी मशीन - फोल्डीमेट

इस्त्री करने की भावी मशीन - फोल्डीमेट - Foldimate to hit market this year
सान फ्रांसिस्को, अमेरिका। बहुत सारे काम ऐसे होते है जो देखने में तो काफी आसान से दिखते हैं, लेकिन उन्हें करने में परेशानी बहुत महसूस होती है। ऐसे ही कामों में से ही एक है कपड़ों पर इस्त्री करना। देखने में तो ये बहुत सरल लगता है, लेकिन जब एक-एक सिलवट को सही करना होता है तो बहुत उलझन होने लगती है।
 
अगर आप भी कपड़ों को प्रेस करने से परेशान हों तो आपकी ये परेशानी जल्द ही दूर हो जाएगी। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मशीन का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देखेंगे कैसे देखते ही देखते आपके कपड़े एकदम अच्छे से अच्छे तरीके से प्रेस होकर मशीन से बाहर आ रहे हैं।
 
वीडियो को देखकर ही आपको इतनी खुशी महसूस होगी कि कैसे आपके कपड़ों पर इस्त्री करने का काम यह मशीन चंद मिनटों में अच्छे से निपटा रही है और आपके दिमाग में एक बार तो यह ख्याल जरूर आएगा कि काश मेरे पास भी हो यह मशीन। सान फ्रांसिस्को स्थित एक स्टार्ट अप ने इसे बनाया है और जानकारी दी है कि लगभग 850 डॉलर की कीमत की यह मशीन स्वचालित है। 
 
32 इंच लम्बी और 28 इंच चौड़ी यह मशीन रोबो की मदद से चलाई जाती है। यह मशीन इसी वर्ष बाजार में आ जाएगी और इसकी कीमत 700 डॉलर से लेकर 850 डॉलर तक हो सकती है। मशीन का बजन 65 पौंड है और इसे आसानी से इधर उधर ले जाया जा सकता है।